Apple कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स के मौत से पहले के आखिरी शब्द जिन्हें पढ़ कर आप रो दोगे।

 

कैंसर की बीमारी से लड़ते-लड़ते जब उनकी मौत हो गई थी. तब उनके आखिरी शब्द थे–

मैंने business world में बहुत बड़ी सफलता हासिल की, दूसरों की नजर में मेरी जिंदगी, सफलता क्या है वो बताती है 

लेकिन काम की वजह से मैंने अपनी पूरी जिंदगी में बहुत कम enjoy किया...

पैसा, दौलत सिर्फ एक फैक्ट है जिसका मैं आदि हो गया था,आज बीमार पड़े इस बेड पर जब मैं अपनी पूरी जिंदगी फिर से याद करता हूं, तो इतनी पहचान और पैसा याद आता है, जहां-जहां मैंने महानता हांसिल की लेकिन इस वक्त मुझे सब फीका लग रहा है. 

मौत को इतने करीब देखकर –आज वो सब meaningless लगता है आप किसी को पैसे देकर अपनी कर ड्राइव कर सकते हो किसी की मदद लेकर पैसा कमा सकते हो लेकिन किसी को पैसे देकर आप अपने हॉस्पिटल के बेड पर किसी और को नहीं सुला सकते, चीज गुम हो जाती है या फिर चली जाती है, तो फिर वापस आ जाती हैं लेकिन एक चीज कभी वापस नहीं आती वो हैं... जिंदगी 

जिंदगी के अभी जिस भी स्टेज पर हम हैं समय के साथ हम ऐसा दिन फेस करेंगे जब सब कुछ खत्म हो जाएगा अपनी फैमिली से अपने पार्टनर से अपने फ्रेंड से प्यार करो जब हम बड़े होते हैं तब पता लगता है कि 300 की या 300000 की वॉच पहनते हैं दोनो ही टाइम same बताती है पर्स भले ही 200 का हो या 2000 का पैसे उसमे उतने ही होंगे ....

कार 10 लाख की हो या 10 करोड़ की दूरी उतनी ही तय होगी और मंजिल भी वही होगी जहां हमें जाना है, 

300 फीट का घर हो या 3000 फीट का दोनो में अकेलापन उतना ही होगा. आपको फिर पता लगेगा कि inner happyness यानी अंदर की खुशी जो होती हैं वो material चीजों से नहीं मिलती ... आप चाहे फर्स्ट क्लास में सफल करो या इकोनॉमी में जब प्लेन नीचे आता है तो सब साथ में नीचे आते हैं इसलिए मैं आशा करता हूं कि आपको इस चीज का एहसास हो कि आपके जो भी साथी हैं दोस्त है, पुराने दोस्त, भाई बहन उनसे आप बात करो चैट करो उनके साथ में हंसो उनके साथ में गाने गाओ। और खुशियों के साथ प्यार से रहो ।

इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप आपने करियर को side कर दी नही , मेहनत करो 

Warren buffett कहते हैं,– पैसा सब कुछ नहीं है, ऐसा कहने के लिए भी बहुत पैसा चाहिए


Comments