अगर सांप काट ले तो क्या करे
अगर कोई सांप किसी को काट लेता हैं , तो उस व्यक्ति को जितनी जल्दी हो सके , उसको हॉस्पिटल लेकर जाए ।
किसी झाड़ फूंक के चक्क में न पड़े,
जिस जगह पर सांप ने काटा है उस जगह को साबुन से अच्छे से धोते रहे , जब आप उसको हॉस्पिटल नही ले जाते हो ,
अगर सांप बने काट लिया हैं तो जायद hiper न हो रिलैक्स रहे , अगर आप hiper होंगे तो आप blood ज्यादा पम्प करेगा , और जहर जल्दी शरीर में फैलेगा, इसलिए शांत रहे ,
और जल्दी से हॉस्पिटल जाए, ।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment