कुत्तों को पांडा बनाकर कमाए पैसे...

 कुत्तों को बनाया पांडा ... : चीन भी गजब हैं!कुत्तों को पांडा बनाया और लग गए पैसे कमाने , जब भौंका तो सारी पोल खुल गई...   

कुत्तों को पांडा बना दिया । फोटो..


सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो ने काफी धूम मचा रखी है पांडा बन कुत्तों को देख कर यूजर्स जमकर मजा ले रहे हैं। 

लोगों का कहना है कि इन 🐼 पांडा को चीन ने लैब में बनाया है।

चीन के जू में पांडा paint किए जा रहे हैं... : एक बहुत ही हैरान कर देने वाली वीडियो, जो चीन के एक जू से निकलकर आई है। यहां पर लोग जिसे पांडा समझकर उत्सुकता के साथ देख रहे थे, और मजे ले रहे थे। वो असल में कुत्ता निकला।

मजा तो तब आया जब लोग उसको देख रहे थे, और वह अचानक से भौंकने लगा। फिर क्या था, लोग यह देखकर बहुत हैरान हुए। 

इसके बाद वहां जमकर हंगामा हो गया। 

अचानक से भौंकने लग पांडा.. : जो लोग चिड़िया घर में मौजूद थे, और उन पांडा को देख रहे थे उन्होंने बताया कि पांडा अचानक से भौंकने लगा। इसके बाद पता चला कि यह कुत्ता है। 

यह सारा मामला शानवेई चिड़ियाघर का हैं। आपको बता दे की पांडा चीन का राष्ट्रीय पशु है, लेकिन जू वालों ने दो कुत्तों को रंग लगाकर पांडा जैसा बना दिया।

कुत्तों को पांडा की तरह कलर किया.. : चिड़ियाघर के मैनेजर हुआंग ने कहा है कि यहां पर डॉग दर्शकों के लिए आकर्षण केंद्र है। 

ऐसा पहली बार नहीं है जब कुत्ते को किसी अन्य जानवर के कलर में रंगा गया है।पहले भी एक जू में लोग नाराज हो गए थे , जब दो कुत्तों को कल और सफेद रंग में पेंट किया गया था।


Comments